गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटर्नेशनल मेनेज्मेंट इंस्टीटुयूट ( IMI ) नई दिल्ली में छात्रॉं के प्रयास से एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. क़वि सम्मेलन की रिकौर्डिंग का प्रथम भाग यहां प्रस्तुत है. चूंकि यह ब्लोग अभी नया है और एग्ग्रीगेटर पर पंजीकृत नही है, अत: यह रिकौर्डिंग मेरे दूसरे ब्लोग भारतीयम पर भी उपलब्ध है.आनन्द लीजिये.
( इस भाग में आठ फाइल्स हैं, एक एक करके खोलते जाइये और काव्य सन्ध्या का लुत्फ उठाइये )
इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि : सर्वश्री पंडित सुरेश नीरव ( संचालक ), अरविन्द पथिक, डा.अंजू जैन,अरविन्द चतुर्वेदी, प्रभाकिरण जैन,महेन्द्र शर्मा .
Tuesday, 23 October 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बेहतरीन प्रस्तुतियाँ. बधाई.
Post a Comment